यह घातक रोग बर्बाद कर देगी खरबूज की फसल, जल्द करें बचाव

Control of Anthracnose Spot Disease in musk melon

👉🏻किसान भाइयों एन्थ्रेक्नोज रोग से ग्रसित पौधों की पत्तियों पर सबसे पहले छोटे, अनियमित पीले या भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते है।

👉🏻यह धब्बे समय के साथ फैलते हैं और गहरे होकर पूरी पत्तियों को घेर लेते हैं।

👉🏻ये छोटे गहरे काले रंग के धब्बे फलों पर भी होते हैं जो धीरे-धीरे फैलते हैं।  

👉🏻नमी युक्त मौसम में इन धब्बों के बीच में गुलाबी बीजाणु बनते हैं। 

👉🏻इस रोग से बचाव के लिए कार्बोक्सिन 37.5 + थायरम 37.5 [विटावैक्स पावर] @ 2.5 ग्राम/किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें।

👉🏻10 दिनों के अंतराल से मैंकोजेब 75% डब्ल्यू पी [एम 45 ] 500 ग्राम या कासुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी [कोनिका] @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

👉🏻जैविक उपचार के लिए ट्रायकोडर्मा विरिडी [राइजोकेयर] @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस [मोनास कर्ब] @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से  छिड़काव कर सकते हैं।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share