स्यूडोमोनास बैक्टीरिया से हो जाएगा पाले की समस्या का नियंत्रण

Control frost with Pseudomonas bacteria
  • स्यूडोमोनास एक जैविक कवकनाशी है जो जीवाणुनाशी की तरह भी कार्य करता है।

  • स्यूडोमोनास पौधे में लगने वाले हानिकारक कवक के साथ-साथ रबी के मौसम में फसलों को बहुत अधिक प्रभावित करने वाले पाले से भी फसल की रक्षा करता है।

  • स्यूडोमोनास एक ऐसा बैक्टीरिया है जो बहुत कम तापमान में भी जीवित रह लेता है और इसी कारण से यह फसलों में लगने वाले पाले से सुरक्षा प्रदान करता है।

  • पाले का प्रकोप तापमान में गिरावट के कारण होता है, स्यूडोमोनास पाले के प्रभावी नियंत्रण में लाभकारी है।

  • स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से बुवाई के 15-30 दिनों में छिड़काव के रूप में एवं मिट्टी उपचार के रूप में उपयोग करें।

  • स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से बुवाई के 30-40 दिनों में छिड़काव के रूप में उपयोग करें।

  • तापमान अचानक से कम होने की स्थिति में या कोहरा अधिक होने की स्थिति में आवश्यकता होने पर उपयोग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share