तरबूज के पौधों में भयंकर कॉलर रॉट रोग की समस्या

Collar rot disease problem in watermelon
  • किसान भाइयों कॉलर रॉट तरबूज की फसल का एक प्रमुख और भयंकर रोग है जो खेत में अत्यधिक पानी जमा होने के कारण होता है।

  • इस रोग में तने के आधार पर गहरे भूरे हरे रंग के जल रहित धब्बों का निर्माण हो जाता है। जिसके कारण अंत में पूरा पौधा सड़ कर मर जाता है। 

  • रोग से बचाव के लिए बीजों को बुवाई से पहले करमनोवा (कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% डब्ल्यूपी) @ 3 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज उपचार कर बुवाई करना चाहिए।  

  • कोनिका (कासुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45 डब्ल्यूपी) @ 300 ग्राम या संचार (मैनकोज़ेब 64%+ मेटलैक्सिल 8% डब्ल्यूपी) @ 600 ग्राम प्रति एकड़ की दर से घोल बनाकर 10 दिन के अंतराल पर दो बार ड्रेंचिंग करें।

  • जैविक नियंत्रण के लिए, राइजोकेयर (ट्राईकोडर्मा विरिडी) @ 1 किलोग्राम + फसल रक्षक (स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस) @ 1 किलोग्राम का घोल 200 लीटर पानी में बनाये और एक एकड़ खेत में इस घोल से ड्रेंचिंग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share