आइये जानते हैं, क्या है कोकोपीट?

👉🏻किसान भाइयों बहुत से आवश्यक पोषक तत्व नारियल के रेशों में प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं इन्ही नारियल के रेशों को कृत्रिम रूप से अन्य पोषक खनिज लवणों के साथ मिलाकर मिट्टी का निर्माण करने की प्रक्रिया को “कोकोपीट” कहते हैं।

👉🏻यह नारियल उद्योग का एक उत्पाद है और समुद्री इलाकों के लोगों को एक अतिरिक्त आय का स्रोत भी देता है। 

👉🏻नारियल के ऊपर के रेशे को सड़ाकर, उसके छिलके निकाल कर, बुरादा बनाकर इसे प्राप्त किया जाता है। 

👉🏻पीट मोस या कोकोपिट दोनों का उद्देश्य एक जैसा ही है, दोनों ही गमले की मिट्टी को हवादार बनाते हैं साथ ही उसमें नमी रोककर रखते हैं और यह बहुत हल्का भी रहता है l 

👉🏻किसान भाई इसका उपयोग मिर्च, टमाटर एवं सभी प्रकार की नर्सरी तैयार करने में भी कर सकते है।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share