सामग्री पर जाएं
- चिरौंजी में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है, इसके अलावा इसमें विटामिन सी , विटामिन बी 1, विटामिन बी 2 भी पर्याप्त मात्रा में होता है।
- चिरौंजी में पाया जाने वाला B1, B3 बालों की वृद्धि करता है।
- चिरौंजी एक बहुत ही कारगर सौंदर्य उत्पाद है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर चमक आती है और कील-मुंहासे साफ हो जाते है। यदि चेहरे पर दाग है तो इसे पीसकर प्रभावित जगह पर लगाने से चेहरा बेदाग हो जाता है।
- वहीं इससे निर्मित तेल में अमीनो एसिड और स्टीएरिक एसिड भी पाया जाता है।
- चिरौंजी के सेवन से पाचन तंत्र को मजबूत करता है तथा पाचन सम्बन्धी कब्ज की समस्या दूर हो जाती है।
Share