-
किसान भाइयों, मिर्च के पौधो की अच्छी बढ़वार के लिए मिट्टी का भुरभुरा होना आवश्यक है।
-
पिछली फसल की कटाई के बाद एक जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से तथा 2-3 जुताई कल्टीवेटर या हैरो की सहायता से की जानी चाहिए।
-
खेत में मौजूद, अन्य अवांछित सामग्री को हटा दें, अगर मिट्टी में नमी कम हो तो पहले पलेवा करें फिर खेत की तैयारी करें।
-
आखिरी में पाटा चला कर खेत समतल बना लें।
-
5 टन गोबर की खाद + टीबी 3- 3 किग्रा (एनपीके बैक्टीरिया का संघ) + स्पीड कम्पोस्ट 4 किग्रा (कम्पोस्टिंग बैक्टीरिया) + कॉम्बैट 1 किग्रा (ट्राइकोडर्मा विरीडी) + मैक्समाइको 2 किग्रा (समुद्री शैवाल, अमीनो एसिड, ह्यूमिक एसिड और माइकोराइजा) और ताबा जी (ZnSB) 4 किग्रा, उपरोक्त सभी को प्रति एकड़ के हिसाब से आपस में मिलाकर खेत में समान रूप से भुरकाव करें।
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।