गोबर के बाई प्रोडक्ट से बने ब्रीफकेस से जारी हुआ छत्तीसगढ़ का बजट

Chhattisgarh budget released from briefcase made of the by-product of cow dung

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने विधानसभा में 2022-23 का बजट पेश करते हुए एक नया इतिहास रचा है। इस बार मुख्यमंत्री बघेल ने बजट पेश करने के लिए जिस ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया, वह किसी चमड़े या जूट से नहीं बल्कि गोबर के बाई प्रोडक्ट से बना था।

किस सोच के साथ हुई पहल की शुरुआत

दरअसल छत्तीसगढ़ में गोबर को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। हमेशा से ही यहां तीज त्यौहारों पर घरों को लीपने की परंपरा है। इसी मान्यता के आधार पर राज्य सरकार ने गोधन न्याय योजना को आगे बढ़ाते हुए इस पहल की शुरुआत की है। जिस पहल की प्रशंसा पूरे देशभर में की जा रही है।

कैसे और कितनें दिनों में हुआ तैयार

इसे गोकुल धाम गोठान में काम करने वाली ‘एक पहल’ महिला स्वसहायता समूह की दीदियों ने गोबर और अन्य उत्पादों के इस्तेमाल से बनाया है। वहीं इस ब्रीफकेस को बनाने में पूरे 10 दिनों का समय लगा। इसी के साथ विशेष तौर पर बनें इस ब्रीफकेस के हैंडल और कॉर्नर का निर्माण कोंडागांव शहर के समूह बस्तर आर्ट कारीगर से करवाया गया।

स्रोत: एबीपी लाइव

किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share