ककड़ी की फसल में लीफ माइनर प्रकोप के लक्षण एवं बचाव की विधि

Characteristics and prevention of leaf miner in cucumber crop

ककड़ी की फसल में लीफ माइनर के प्रकोप के लक्षण

? लीफ माइनर (पत्ती सुरंगक) कीट आकार में बहुत ही छोटे होते हैं जो ककड़ी की फसल के पत्तियों के अंदर जाकर सुरंग बनाते हैं। इससे ककड़ी की पत्तियों पर सफेद धारी जैसी लकीरें बन जाती हैं।

? यह कीट ककड़ी पत्तियों में सर्पिलाकार सुरंग बनाता है इसके कारण ककड़ी के पौधों की प्रकाश संश्लेषण क्रिया बाधित होती है। इसके कारण अंततः पत्तियां गिर भी जाती हैं।

क्या है बचाव की विधि?

? रासायनिक प्रबंधन: इस कीट के नियंत्रण के लिए एबामेक्टिन 1.9% EC @ 150 मिली/एकड़ या स्पिनोसेड 45% SC @ 75 मिली/एकड़ या सायनट्रानिलीप्रोल 10.26% OD@ 300 मिली/एकड़ का उपयोग करें।

? जैविक उपचार: जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share