समर्थन मूल्य पर फसल बेचकर किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं मंडियों में समर्थन मूल्य पर चना खरीद का काम भी रफ्तार पर चल रहा है। हालांकि जिन किसानों का पंजीयन नहीं हुआ है, वे इसके लाभ से वंचित हैं। इन किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर चना खरीद की तारीख 7 जून से 29 जून कर दी है।
इसके तहत अब किसान भाई पंजीयन करवाकर 29 जून तक अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने चना खरीद की सीमा को बढ़ाकर 25 क्विंटल से 40 क्विंटल कर दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ उठा सकें। सरकार द्वारा की जा रही चने की सरकारी खरीद का भुगतान किसानों को JIT पोर्टल के जरिए दिया जा रहा है।
इसके साथ ही अगर किसी कारण से 72 घंटे के भीतर भुगतान प्राप्त न हो तो, किसान भाई ऑनलाइन पोर्टल http://www.jit.nic.in/PFMS/Default.aspx के माध्यम से भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इस साल चने की खरीद 5230 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर की जा रही है। तो जल्द ही बिना समय गंवाएं इस योजना का लाभ उठाएं।
स्रोत: किसान समाधान
Shareकृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।