टमाटर के पौधे में कैल्शियम की कमी के लक्षण

Calcium deficiency Symptoms in tomato plant
  • पौधे के उतकों में कैल्शियम की बहुत कम गतिशीलता के कारण इसकी कमी के  लक्षण तेजी से पौधे में वृद्धि करते हुए दिखाई देते हैं।
  • कैल्शियम की कमी के लक्षण पत्तियों पर दिखाई देते हैं, इसके कारण पत्तियाँ पीली हो जाती हैं और धीरे-धीरे सूखने लगती हैं। कैल्शियम की कमी के लक्षण पत्तियों के आधार वाले भागों में दिखाई देते हैं।      
  • कैल्शियम की कमी के लक्षण पौधे के तने पर सूखे मृत धब्बो के रूप में दिखाई देते हैं।  
  • शुरुआत में ऊपरी पत्तियों का रंग गहरा हरा होता है और बाद में पत्तियों के किनारे पीले रंग में परिवर्तित होने लगते हैं तथा अंत में पौधे मृत हो जाते हैं। 
  • कैल्सियम की कमी की वजह से फलों के ऊपर ब्लॉसम एन्ड रॉट के लक्षण दिखाई देते हैं।
Share