80 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर ले जाएँ सुपर सीडर मशीन

Buy Super Seeder Machine at a subsidy of up to 80 percent

खाद्यान्न उत्पादन में आज हम दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हैं। हमारी इस स्थिति के पीछे किसानों की मेहनत तो है हीं साथ हीं नई नई तकनीकों पर आधारित आधुनिक मशीनों ने भी इसमें अहम योगदान दिया है। वैसे ये आधुनिक मशीनें बेहद महंगी होती हैं और इसे खरीदना एक आम किसान के बस की बात नहीं है। इन आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल साधारण किसान भी कर पाएं इसी उद्देश्य से सरकार इन मशीनों पर अच्छी खासी सब्सिडी उपलब्ध करवाती है।

इसी कड़ी में आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं सुपर सीडर मशीनों की जो किसान के कई काम आसान करती है। यह मशीन सबसे पहले खेत की जमीन को बराबर करने में मदद करती है, साथ ही आप इसकी मदद से कई फसलों के बीजों को रोपित भी कर सकते हैं। इन मशीन की मदद से रोपित किये जाने वाले फसलों में गेहूँ, मक्का, मूंग, सोयाबीन एवं चना आदि शामिल हैं।

सुपर सीडर मशीन को आप किसी भी ट्रैक्टर्स के साथ चला सकते हैं। कंपनी इसको चलाने हेतु 4 फीट से 9 फीट तक का विकल्प देती है और साथ हीं 30 HP से 60 HP तक के ट्रैक्टर्स के साथ इसे आसानी से चला सकते हैं।

इस मशीन की खरीदारी पर सरकार आपको 80% तक की सब्सिडी देगी इसका मतलब यह हुआ की किसान सिर्फ 20% के खर्च पर इस मशीन को घर ले जा सकते हैं। यहाँ यह ध्यान रखें की अगर आप अकेले एक किसान के तौर पर यह मशीन खरीदेंगे तब आपको 50% तक की सब्सिडी मिलेगी और अगर आप ग्रुप में या किसी संस्थान या एनजीओ के तौर पर खरीदारी करेंगे तब आपको 80% तक की सब्सिडी मिलेगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share