अंजीर की खेती पर मिलेगा बंपर अनुदान, जल्द उठाएं योजना का लाभ

Bumper Subsidy Available for Fig Cultivation

पारंपरिक फसलों के अलावा अन्य फसलों को उगा कर भी किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। सरकार भी इसे बढ़ावा देती है। बिहार सरकार ने अपने राज्य के किसानों को पारंपरिक फसलों की खेती के साथ साथ फलों की खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित किया है। इसी कड़ी में बिहार के कृषि विभाग ने राज्य में फलों की खेती से संबंधित एक अनोखी योजना शुरू की है जिसके तहत किसान बंपर सब्सिडी का लाभ ले कर अंजीर की खेती कर सकते हैं। यह अनुदान प्रदेश के किसान ‘अंजीर फल विकास योजना’ के अंतर्गत प्राप्त कर सकेंगे।

बता दें की राज्य के सभी जिलों में इस योजना को शुरू किया गया है। इसके माध्यम से अंजीर की खेती को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही साथ किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। इस योजना के माध्यम से पहले साल 30,000 रुपये वहीं दूसरे और तीसरे साल 10,000 रुपये का अनुदान मिलेगा। यहाँ इस बात का ध्यान रखें की इस योजना का लाभ 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) से लेकर 10 एकड़ (4 हेक्टेयर) तक की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को ही मिल पायेगा।

अगर आप भी अंजीर की खेती करना चाहते हैं और इस योजन का लाभ लेकर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं तो आप उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएँ और आवेदन करें।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share