फूलगोभी में ब्राउनिंग की समस्या एवं रोकथाम के उपाय

ब्राउनिंग:- यह विकार बोरॉन की कमी से होती है। इस विकार से फूल की ऊपरी हिस्से का रंग भूरा और तना खोखला हो जाता है। अधिक गंभीर अवस्था में फूल गुलाबी या लाल होकर सड़ने लगता है। इस रोग का अन्य लक्षण पत्ती के रंग में परिवर्तन होना, पत्तियों की मोटाई, पुरानी पत्तियों का नीचे की ओर मुडऩा एवं पुराने पत्तों के किनारों पर बैंगनी रंग दिखाई पड़ना आदि है। 

रोग से निवारण 

बोरॉन की कमी को पूरा करने के लिए बोरोन @ 15 ग्राम, प्रति 15 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें एवं बोरॉन 500 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से ड्रिप के माध्यम से चलाये या 1 किग्रा बोरॉन मिट्टी में भुरकाव करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share