Control of brown plant hopper in paddy crop

  • ऐसीफेट 75% एसपी @ 300 ग्राम / एकड़ (या)
  • क्लोरपायरीफॉस 20% ईसी @ 500 -1000 मिली / एकड़ (या)
  • कार्बोफ्यूरान 3 जी @ 7.5 किग्रा / एकड़ (या)

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Brown plant hopper in Paddy crop

  • अर्ध चंद्र के आकर का अंडा, वयस्क द्वारा पत्तीयों की मुख्य शिरा के पास दिया जाता हैं | 
  • निम्फ का रंग सफ़ेद से हल्का भूरा रहता हैं |
  • इस कीट का निम्फ और व्यस्क जो की भूरे से सफेद रंग का होता हैं वह पौधे के तने के आधार के पास रहता हैं तथा वही से पौधे को नुकसान पहुँचता हैं |  
  • प्लांटहॉपर द्वारा किया गया नुकसान पौधे में पीलेपन के रूप में दिखता हैं |
  • अधिक जनसंख्या होने पर हॉपरबर्न के लक्षण नजर आते हैं इस स्थिति में फसल से शत प्रतिशत हानि हो जाती हैं |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share