10000 में बुक कराएं ये कार, सिर्फ 40 पैसे में चलेगी 1 किलोमीटर

Book this car for 10000 will run 1 kilometre in just 40 paise

पेट्रोल व डीजल के बढ़ते रेट की वजह से अब लोग इलेक्ट्रिक कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसी को देखते हुए मुंबई की एक कंपनी ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार तैयार की है जिसके बारे में कहा जा रहा है की यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

यह इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम मोटर्स ने लांच किया है और इसका नाम स्ट्रोम आर3 रखा है। भारत में भी इस कार की बुकिंग हो गई है। इस कार में तीन पहिये हैं पर यह दिखने में थ्री-व्हीलर की तरह नहीं लगता और यह बिलकुल कार की तरह नजर आता है। खबरों के अनुसार यह कार एक बार चार्ज कर लेने पर करीब 200 किमी का सफर तय कर सकती है। इस कार बुकिंग 10000 रूपये से की जा सकती है।

स्रोत: आज तक

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share