Management of Purple Blotch in Onion

  • रोग रहित स्वस्थ बीजो का चयन किया जाना चाहिए | 
  • अन्य बिना कंद वाली फसलों के साथ 2-3 साल का फसल चक्र का अपनाना चाहिए। 
  • फफुदीनाशक का छिड़काव, जैसे मैन्कोज़ेब 75% डब्लू पी @ 800 ग्राम/एकड़ या 
  • हेक्साकोनोजोल 5% एससी @ 400 मिली/एकड़ या 
  • प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी @ 200 मिली/एकड़ का पहला स्प्रे 30 दिन से 10-15 दिनों के अंतराल पर रोपण के बाद या जैसे ही बीमारी दिखाई देती है करना चाहिए |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके यह जानकारी अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share