सफ़ेद चावल से ज्यादा मुनाफा देगा काला चावल, मिलेगा ₹30 से 40 प्रति किलो ज्यादा भाव

Black rice will give more profit than white rice

आपने सफ़ेद चावल की खेती जरूर की होगी पर अब कुछ किसान काले चावल की खेती कर के सफ़ेद चावल से ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। यह चावल स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। दरअसल काले चावल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन बी, विटामिन बी1, बी2, बी3, बी6 एवं फोलिक एसिड (बी9) मिलते हैं जो मानव शरीर के लिए बेहद आवश्यक होते हैं। इसके अलावा भी इसमें फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम, पोटेशियम, आयरन और जिंक जैसे कई खनिज होते हैं। काले चावल की इन्हीं खूबियों के कारण बाजार में इसे सफ़ेद चावल की अपेक्षा ज्यादा भाव मिलता है।

काले चावल की खेती मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बहुत सारे किसान करते हैं। बता दें कि काले चावल की खेती आप किसी भी मिट्टी में कर सकते हैं और गर्मी का मौसम इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त होता है। सबसे ख़ास बात यह है की काले चवाल का उत्पादन सफेद चावल की तुलना में ज्यादा होता है। बात कमाई की करें तो बाजार में इसका भाव करीब 400 से 500 रुपये प्रति किलो तक रहता है। यह सफेद चावल से 30 से 40 रुपये किलो ज्यादा भाव पर बिकता है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share