खेत से पशुओं को भगाने वाला यह यंत्र अब अनुदान पर है उपलब्ध

bio-acoustic device for crop protection from animal birds

अक्सर यह देखा जाता है की खेतों में लगी हुई फसल को पालतू या जंगली जानवर और कभी कभी पक्षी आदि भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इन सभी से फसल का बचाव करना किसानों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। बहरहाल वैज्ञानिकों ने इस समस्या का निदान ढूंढ लिया है और पशु पक्षियों से फसल बचाव के लिए पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र बनाया है।

यह यंत्र पशु व पक्षियों को उनकी ही आवाज में डराता है। इस यंत्र को कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय मध्य प्रदेश के माध्यम से ऑन डिमांड लेने पर अनुदान भी दिया जा रहा है। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय इस यंत्र पर 40 से 50% तक अनुदान दे रहा है।

इस यंत्र को खरीदने के इच्छुक किसान उचित दस्तावेजों के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों में भूमि के लिए B1 प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की प्रति जरूरी है।

स्रोत: कृषक जगत

ये भी पढ़ें: 70% सब्सिडी पर खेतों में लगाएं बाड़ और जानवरों से करें फसल की रक्षा

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share