इस योजना से महिलाएं बनेंगी लखपति, सरकार देगी स्वरोजगार

Bihan scheme

हमारे देश में महिलाएं काम तो बहुत ज्यादा करती हैं पर उनके काम को कभी पहचान नहीं मिल पाती। अक्सर महिलाएं घरों में हर काम करती है या फिर खेतों में भी काम करती है पर घर के काम को पहचान नहीं मिलती और खेतों में किये गए काम का पूरा श्रेय पुरुषों को मिल जाता है। बात अगर बाहरी क्षेत्र के काम की करें तो यहाँ भी महिलाएं एक बड़ी अहम भूमिका निभा रही हैं। हालाँकि ग्रामीण महिलाएं बाहरी क्षेत्र के कामों में फिट नहीं हो पातीं है और इसके पीछे उनका अनस्किल्ड होना जिम्मेवार होता है। बहरहाल इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत “लखपति दीदी योजना” शुरू की है ।

इस योजना के तहत देश में 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस योजना के शुरू होने से पहले हीं ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान’’ योजना चला रही है। इस योजना की मदद से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्वंय सहायता समूह से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है। इसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

‘बिहान’ योजना के अंर्तगत कृषि सखी, पशु सखी, महिला किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक सखी, बकरी पालन, मधुमक्‍खी पालन, न्‍यूट्री गार्डन प्रमोशन, बैंक मित्र जैसे विभिन्न रोजगार के लिए महिलाओं को तैयार किया जाता है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share