उठाएं मुफ्त ट्रेन यात्रा का लाभ, ये रेल करवा रही है मुफ्त यात्रा

Take advantage of free train travel

भारतीय रेल सेवा के अंतर्गत चलने वाली एक ट्रेन ऐसी भी है जो आपको मुफ्त यात्रा करवाती है। यह मुफ्त सेवा पिछले 73 वर्षों दे 25 गांवों के निवासियों को दी जा रही है। आप भी इस ट्रेन में बिना टिकट खरीदे सफर कर सकते हैं और आपको कोई भी फाइन नहीं देनी पड़ेगी।

बता दें की यह ख़ास ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्यों के बॅार्डर पर चलती है। इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको एक भी रुपया देने की आवश्यकता नहीं होती है। इस ट्रेन की यात्रा में आप भाखड़ा नागल बांध देखने का आनद उठा सकते हैं। ये ट्रेन नागल से भाखड़ा बांध तक चलती है और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा ​इस ट्रेन का संचालन होता है।

इस ट्रेन को भागड़ा डैम की जानकारी आम लोगों को देने के उद्देश्य से चलाया जाता है जिससे आने वाली पीढियां यह जान सकें की यह डैम कैसे बना था। शुरूआत में इस रेलवे ट्रैक को बनाने के लिए पहाड़ों को काटकर दुर्गम रास्ता बनाया गया था, जिससे यहां निर्माण साम्रगी पहुंच सके। इस ट्रेन के माध्यम से 25 गांव के 300 लोग हर रोज सफर करते हैं और छात्रों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होता है।

स्रोत: समाचारनामा

आपके जीवन से जुड़े ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरों व कृषि क्षेत्र की सभी जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। शेयर बटन के माध्यम से यह लेख अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share