बेटियों को मिलेंगे 12000 रुपये, जानिए क्या सरकार की योजना और आवेदन की शर्तें

Beti Hai Anmol scheme

बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में एक कदम बढ़ाते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ‘बेटी है अनमोल’ योजना कि शुरुआत की गई है। बता दें की इस योजना का मुख्य लक्ष्य प्रदेश की लड़कियों के बीच शिक्षा के प्रति उत्साह का संचार करना है।

गौरतलब है की बहुत सारी लड़कियां आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती हैं। राज्य सरकार की यह योजना ऐसी लड़कियों को उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए आर्थिक मदद प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ वैसे परिवार उठा सकते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। योजना के अंतर्गत परिवार की बेटी को 12000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करने का प्रावधान है।

यहाँ यह बात ध्यान रखने वाली है की इस योजना का फायदा एक परिवार की सिर्फ दो बेटियां ही ले पाएंगी। लड़कियों की उम्र जब 18 साल की हो जाएगी तब वे खुद अपनी धनराशि अपने बैंक खाते से निकाल सकेंगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए हिमाचल ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.hp.gov.in// पर जरूर जाएँ।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share