कद्दू वर्गीय फसलों में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस के लाभ

Benefits of using Pseudomonas fluorescens in cucurbits
  • कद्दू वर्गीय फसल के लिए स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस, एक जैविक फफूंदनाशक एवं जीवाणुनाशी की तरह कार्य करता है।

  • यह कद्दू वर्गीय फसलों में फफूंदी जनित, जीवाणु जनित, मृदा जनित एवं बीज जनित रोगों से बचाव करता है। 

  • यह बदलते मौसम के कारण फसलों पर होने वाले प्रतिकूल प्रभावों से फसल की रक्षा करता है। 

  • सबसे महत्वपूर्ण, कद्दू वर्गीय फसलों में यह गमी स्टेम ब्लाइट रोग को नियंत्रित करने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

  • कद्दू वर्गीय फसलों में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस अच्छी जड़ विकास, फल विकास, फूल विकास में भी सहायक होता है। 

  • यह कद्दू वर्गीय फसलों को प्रभावित करने वाले रोग जैसे आर्द्र गलन, जड़ गलन, उकठा, तना गलन, फल सड़न, तना झुलसा आदि की रोकथाम में भी सहायक है l

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share