बीज उपचार में ट्रायकोडर्मा का करें उपयोग, मिलेंगे कई फायदे

Benefits of seed treatment with Trichoderma
  • ट्राइकोडर्मा एक फफूंद है, जो सामान्यत: मृदा में पायी जाती है।
  • इसका उपयोग सभी प्रकार की फसलों व सब्जियों जैसे कपास, तंबाकू, सोयाबीन, गन्ना, शकरकंद, बैंगन, चना, अरहर, मूंगफली, मटर, टमाटर, मिर्च, गोभी, आलू, प्याज, लहसुन, बैंगन, अदरक और हल्दी आदि फसलों में बीज़ उपचार के रूप में किया जाता है।
  • सब्ज़ी वर्गीय फसल में बीज़ उपचार करने से फसलों में लगने वाले फफूंद जनित रोग तना गलन, उकठा आदि रोगों से सुरक्षा मिल जाती है। इसका उपयोग फलदार वृक्षों पर भी लाभदायक है।
  • यह पौधे की बढ़वार में भी सहायक है इससे उत्पादन में वृद्धि होती है।
Share