तरबूज की 25-30 दिन की फसल अवस्था में जरूर करें पोषण प्रबधन

Benefits of nutrition management in watermelon crop in 25 to 30 days
  • तरबूज की फसल में 25 से 30 दिनों की अवस्था दरअसल फूल आने की अवस्था होती है।
  • इस अवस्था में स्वस्थ फूल बने, फूलों का विकास अच्छा हो एवं समय से पहले फूल ना गिरे नहीं इसके लिए इस अवस्था में पोषण प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।
  • इसके लिए 10:26:26 @ 100 किलो/एकड़ + MOP @ 25 किलो/एकड़ + बोरान @ 800 ग्राम/एकड़ + कैल्शियम नाइट्रेट @ 10 किलो/एकड़ की दर से जमीन से दें।
  • इस प्रकार पोषण प्रबंधन करने से तरबूज़ की फसल में NPK, बोरान, पोटाश एवं कैल्शियम नाइट्रेट की पूर्ति आसानी से की जा सकती है।

तरबूज के अपने खेत को ग्रामोफ़ोन के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में प्राप्त करते रहें रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share