बुआई पूर्व मिर्च के बीजों का उपचार करने से पौध को बेहतर शुरुआती बढ़वार मिलेगी

Benefits of Chilli Seed Treatment
  • मिर्च के बीजों का उपचार करने से बीज को कीट जनित एवं कवक जनित रोगों से सुरक्षा मिल जाती है।

  • इसके साथ ही जड़ों की अच्छी वृद्धि एवं विकास मिलती है, सफ़ेद जड़ों की संख्या बढ़ती है एवं मिर्च की फसल को अच्छी शुरुआत मिलती है।

  • जैविक कीटनाशक से बीज़ उपचार करने से भूमि में दीमक एवं सफेद ग्रब आदि की रोकथाम हो जाती है।

  • कवकनाशकों से बीज़ उपचार करने से फसल की अंकुरण क्षमता बढ़ती है।

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share