दुर्घटना होने पर किसानों को मिलेगा पैसा, इस योजना से मिलेगा लाभ

Farmers will get money in case of accident, benefit from this scheme

दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं और दुर्घटनाओं की वजह से किसानों की मृत्यु और आंशिक या स्थायी अपंगता हो जाने पर कई सारी परेशानियों का सामना पूरे परिवार को करना पड़ता है। किसानों और उनके परिवारों की इस परेशानी को कम करने और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर कई योजनाएं चलाती हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना।

मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा शुरू की गई यह योजना किसानों के लिए संजीवनी की तरह है। प्रदेश में हर साल कृषि कार्यों को करते समय कई हादसे होते हैं और किसानों की मृत्यु या फिर विकलांगता भी हो जाती है। ऐसे सभी किसानों को इस योजना से आर्थिक संबल मिलता है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.rajasthan.gov.in पर जाएं और होमपेज पर मौजूद “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें। इससे आपके सामने आवेदन पत्र पृष्ठ स्क्रीन आ जायेगा। इस फॉर्म में विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर के सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share