मधुमक्खी पालन कर देगी मालामाल, जानें इससे जुड़े कुछ विशेष तथ्य

Beekeeping will make you rich
  • मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे अनुकूल समय अक्टूबर – नवंबर होता है l

  • इस समय अरहर और तोरिया के फूल उसके बाद सरसों व राई के फूलों से मधुमक्खियों को प्रचूर मात्रा में पराग मिलता रहता है, जिससे शहद बनने के साथ साथ उनके परिवार में बढ़ोतरी भी होती है और फरवरी से मार्च तक अच्छी मात्रा में शहद निकाला जा सकता है।

  • इस दौरान यह ध्यान रखें की बक्सों में हवा के आने-जाने में कोई बाधा न आए एवं बक्से में गर्मी न बढ़े अन्यथा मखियाँ बक्से को छोड़ कर भाग सकती हैं।

  • बक्सों के आस पास घासों की सफाई करते रहना चाहिए l

  • बक्से की समय समय पर सल्फर से सफाई करें जिससे कीट एवं बीमारियों का प्रकोप न हो सके।

  • बक्सों के मुँह को सूखी लकड़ी से आधा बंद कर देना चाहिए जिससे मधुमक्खियों के शत्रुओं को रोका जा सके।

  • खाली फ्रेमों को निकाल कर सुरक्षित जगह रख दें ताकि बाद में उन फ्रेमों का उपयोग किया जा सके।

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share