बुवाई के ठीक बाद पहली सिंचाई करें और उपरोक्त उर्वरक की बेसल डोज दे DAP- 40 किलो, MoP- 20 किलो, जिंक सल्फेट 5 किलो प्रति एकड़ की दर से इन सभी को मिलाएं और मिट्टी में फैलाएं| अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|
ShareBasal dose of fertilizers for Cotton
कपास के लिए उर्वरकों की बेसल मात्रा:-
- उर्वरक मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार देना चाहिए |
- यदि मिट्टी परिक्षण रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होने पर डीएपी 65 किलो, यूरिया 50 किलो और पोटाश 50 किलो प्रति एकड़ के अनुसार बुआई पूर्व देना चाहिए |
- यदि बुआई पूर्व खाद नहीं दिया हो तो बुआई के 25 दिन बाद देना चाहिए|
- उर्वरक का बेसल मात्रा मिट्टी, किस्म और अन्य कारकों पर भिन्न हो सकता है।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share