जानवरों के लिए बेहद उपयोगी खाद्य है चरी

Useful Fodder for animals Barsim
  • चरी (बरसीम) पशुओं के लिए बहुत ही लोकप्रिय चारा है। यह अत्यंत पौष्टिक एवं स्वादिष्ट चारा है।

  • इसके अलावा यह लवणीय एवं क्षारीय भूमि को सुधारने के साथ-साथ भूमि की उर्वरा शक्ति में भी वृद्धि करती है।

  • चरी वर्ष के पूरे शीतकालीन समय में और गर्मी के आरम्भ तक हरे चारे के रूप में पशुओ के लिए उपलब्ध रहती है।

  • पशुपालन व्यवसाय में पशुओं से अधिक दुग्ध उत्पादन लेने के लिए हरे चारे का विशेष महत्व है।

  • पशुओं के आहार पर लगभग 70 प्रतिशत व्यय होता है और हरा चारा लगाकर इस व्यय को कम करके अधिक लाभ अर्जित किया जा सकता है।

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share