इस योजना से होगा 5 लाख रुपये तक का इलाज बिलकुल फ्री, पढ़ें पूरी जानकारी

Ayushman Card Scheme

देश की एक बड़ी आबादी गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करती है। इनमे बहुत सारे किसान भी शामिल हैं। आर्थिक रूप से कमोजर ये लोग किसी तरह से अपना जीवन यापन कर लेते हैं पर जब इन्हे किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ता है तो ये उसका खर्च नहीं उठा पाते हैं। ऐसे लोगों को बेहतर इलाज दिलाने के उद्देश्य से ही केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना चलाई जा रही है।

इस योजना के माध्यम से सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाती है। बता दें की अब तक 30 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं। यह एक केंद्रीय योजना है, तो देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं।

योजना के आधिकारिक वेबसाइट ayushman bharat पर जा कर आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 5 लाख रुपय के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share