इंदौर में बनेगी एशिया की बेस्ट कृषि मंडी, होगी सभी सुविधाओं से परिपूर्ण

Asia's best agricultural market will be built in Indore

प्रदेश के किसानों की कड़ी मेहनत की वजह से मध्य प्रदेश लगातार कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमान बना रहा है। इसी को देखते हुए अब सरकार ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सभी प्रकार की सुविधाओं से परिपूर्ण स्मार्ट कृषि मंडी बनाने जा रही है।

दरअसल छावनी कृषि उपज मंडी को अब कैलोद गाँव के समीप तकरीबन सौ एकड़ भूमि पर स्थानांतरित करने के निर्णय लिया गया है। इस बाबत रेसीडेंसी कोठी में इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर श्री मनीष सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गुरूवार को चर्चा की। इसके बाद कैलोद गाँव की प्रस्तावित ज़मीन का निरिक्षण भी किया गया।

बता दें की नई बनाई जा रही यह कृषि उपज मंडी एशिया महादेश की सबसे स्मार्ट मंडी के तर्ज पर बनाई जायेगी। इस मंडी में किसानों व व्यापारियों की आवश्यकता की सभी सुविधाएँ मौजूद रहेंगी रहेंगी।

स्रोत: कृषक जगत

festive season september offers
फेस्टिव सीजन के इस ख़ास ऑफर का लाभ उठाने के लिए फोटो पर क्लिक करें।

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share