मुफ्त में होगा गौ-भैंस वंशीय पशुओं कृत्रिम गर्भाधान, पढ़ें पूरी खबर

Artificial insemination of cow-buffalo cattle will be done for free

पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने व दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम शुरू की थी। इसके अंतर्गत गौ-भैंस वंशीय पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान होता है। इस योजना के दो चरण पूरे हो गए हैं। अब मध्यप्रदेश में 1 अगस्त 2021 से इसके तीसरा चरण भी शुरू हो गया है।

इसके लिए मध्यप्रदेश को 63 करोड़ 43 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि में से 26 करोड़ 77 लाख 66 हजार जारी कर भी दी गई है। पशुपालन व डेयरी विकास मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने इस बाबत बताया कि “देश के 14 राज्यों के लिये स्वीकृत राशि में से सर्वाधिक राशि मध्यप्रदेश को राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 50 हजार गौ-भैंस वंशीय मादा पशुओं में लक्ष्य के विरूद्ध 17 लाख 55 हजार कृत्रिम गर्भाधान के कारण मिली है।”

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share