मूंग की फसल में पत्तियां सिकुड़ने के कारण एवं नियंत्रण के उपाय

Are the leaves of your moong crop shrinking

👉🏻किसान भाइयों अभी अधिकांश क्षेत्रों में मूंग की फसल लगी हुई है, इसमें फसल की पत्तियां सिकुड़ने की समस्या दिखाई दे रही है। इस समस्या का एक कारण सफेद मक्खी का प्रकोप भी हो सकता है।  

👉🏻इस कीट के शिशु एवं वयस्क दोनों ही पत्तियों से रस चूसते है जिसके कारण पौधों की पत्तियाँ नीचे की तरफ मुड जाती है एवं पौधे का विकास रुक जाता है।

👉🏻सफेद मक्खी के निवारण के लिए एसिटामिप्रीड 20 % एसपी [नोवासेटा] @ 100 ग्राम या डायफैनथीयुरॉन 50% डब्ल्यूपी [पेजर] @ 250 ग्राम या पायरीप्रोक्सीफैन 10% + बॉयफैनथ्रिन 10% ईसी [प्रुडेंस] @ 250 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

👉🏻जैविक उपचार के  रूप में बवेरिया बेसियाना [बवे कर्ब] @ 250ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग कर सकते है। 

👉🏻इसके साथ ही पीले स्टिकी ट्रैप 10 नग प्रति एकड़ स्थापित करें।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share