अगर लहसुन की फसल में जड़ें काली होकर सड़ रही हों तो ऐसे करें समाधान

Are roots in your garlic crop turning black and rotting
  • लहसुन की फसल में जड़ें काली होकर सड़ने की समस्या जड सड़न रोग के लक्षण हैं।

  • यह रोग तापमान के अचानक गिरने व बढ़ने के कारण होता है। जड सड़न रोग की फफूंद जमीन में पनपती है जिसके प्रकोप से लहसुन की फसल की जड़ें काली पड़ कर सड़ जाती हैं। इससे पौधे आवश्यक पोषक तत्व नहीं ले पाते तथा पौधे पीले होकर मुरझा जाते हैं।

  • इस रोग के निवारण के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या कीटाजिन 48% EC @ 200 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • फसल की बुवाई हमेशा मिट्टी उपचार एवं बीज़ उपचार करके ही करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share