आधुनिक यंत्र और नई तकनीक पर मिल रहा भारी अनुदान, जल्द कराएं आवेदन

देशभर में सभी किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई लाभकारी योजनाएं चला रही हैं। इसी क्रम में सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में आधुनिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि किसानों को खेती बाड़ी में ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। इसके लिए सरकार कृषि यंत्र और नई तकनीक की खरीदी पर अनुदान प्रदान कर रही है। 

सोलर पंप, ड्रिप, फार्मपौण्ड व डिग्गी पर अनुदान

इसी कड़ी में राजस्थान सरकार अपने राज्य के किसानों को अनुदान पर ड्रिप इरिगेशन के लिए सिंचाई संयंत्र उपलब्ध करा रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 1.60 लाख कृषकों को सिंचाई संयंत्र उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। वहीं पहले से ही 9,738 फार्मपौण्ड और 1,892 डिग्गियों के निर्माण के लिए सब्सिडी देने की घोषणा की जा चुकी है। इसके अलावा प्रेदश में 22,807 सोलर पंप स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 

जल्द कराएं आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाएं। यहां पर फार्मपौण्ड, डिग्गी, ड्रिप इरिगेशन एवं सोलर पंप से लेकर खेती बाड़ी से जुड़ी सभी योजनाओं के विकल्प दिए गए हैं। जिसकी मदद से आप राज्य सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इसी पोर्टल पर आप ऑनलाइन आवदेन भी कर सकते हैं। 

स्रोत : किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share