Aphid in Bottle gourd

  • शिशु एवं वयस्को का समूह पत्तियों की निचली सतह पर चिपके हुये होते है, जो इनके ऊतको से रस चूसते है । 
  • ग्रसित भाग पीले होकर सिकुडकर मुड जाते है। अत्यधिक आक्रमण की अवस्था में पत्तियाँ सूख जाती है व धारे-धीरे पौधा सूख जाता है। 
  • फलों का आकार एवं गुणवत्ता कम हो जाती है। 
  • माहू के द्वारा पत्तियों की सतह पर या पौधे के भागों के ऊपर मधुरस का स्त्राव किया जाता है, जिन पर सूटी फंगस का विकास हो जाता है,जिसके कारण पौधे की प्रकाश संश्लेषण की क्रिया प्रभावित होती है, अंततः पौधे की वृद्धि रूक जाती है।
  • सूटी फंगस द्धारा ग्रसित फल अनाकर्षक होते है, जिनका मूल्य कम हो जाता है । 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें

Share

Control of Aphids in Pea

मटर में माहु का नियंत्रण:-

  • हरे रंग के छोटे कीट होते है । वयस्क, बड़े नाशपाती के आकार वाले हरे, पीले या गुलाबी रंग के होते है।

हानि :-  

  • पत्तियों, फूलों व फल्लियों से रस चूसते है ।  
  • प्रभावित पत्तियां मुड़ जाती है व टहनियां छोटी रह जाती है ।
  • यह कीट मीठे पदार्थ का रिसाव करते है जो सूटी मोल्ड को विकसित करते है ।

नियंत्रण :-  

  • निम्न कीटनाशकों का 15 से 20 के अन्तराल से कीटो के समाप्त होने तक छिड़काव करें ।  
  1. प्रोफेनोफॉस 50% @ 50 मिली प्रति पम्प
  2. ऐसीटामाप्रीड 20% @ 10 ग्राम प्रति पम्प
  3. इमीडाक्लोरप्रिड 17.8% @ 7 मिली प्रति पम्प

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Aphids in Cabbage

पत्ता गोभी में एफिड का नियंत्रण:-

  • शिशु व वयस्क कोमल नाशपाती के आकार के काले रंग के होते है ।
  • यह कीट कोमल डालियों पर एक साथ रहते है व पत्तियों का रस चूसते है ।
  • अधिक ग्रसित पौधा पूरी तरह से सूखकर मर जाता है ।  

नियंत्रण:-

  • निम्नलिखित में से किसी एक  का छिड़काव करें :-
    1. डायमेथोएट 30 ईसी @ 300 मिली/एकड़
    2. क्यूनॉलफॉस 25 ईसी @ 300 मिली/एकड़
    3. प्रोफेनोफॉस 50 ईसी @ 400 मिली/ एकड़
  • पौधे अवशेषों को नष्ट करे व  जंगली घास व निंदाओं को हटायें ।
  • दानेदार फोरेट 10 जी का 10 किलोग्राम /हेक्टर की दर से मिट्टी में मिलाने से एफिड के दोबारा प्रकोप को  रोका जा सकता है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share