ये हैं ग्राम प्रश्नोत्तरी के शुरुआती 10 विजेता, आपके पास भी है मौक़ा

Gram Prashnotri winners

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर 9 जून से प्रतिदिन ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत एक आसान सवाल पूछे जा रहे हैं और हजारों की संख्या में लोग सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस प्रतियोगिता के शुरूआती 10 दिन यानी 9 से 19 जून तक प्रश्नोत्तरी में पूछे गए सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों में से एक एक लकी विजेता चुन लिए गए हैं।

विजेताओं की सूची:

  • 9 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं खरगोन जिले के राइबिड गांव के कुलदीप गुज्जर

  • 10 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं धार जिले के निजामपुर गांव के सोहन तंवर

  • 11 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं रतलाम जिले के बहादुरपुर जागीर गांव के अजय पाल सिंह

  • 12 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं खंडवा जिले के गावल गांव के शिवकरण चौधरी

  • 14 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं मंदसौर जिले के सोनगरा गांव के जुझार सिंह

  • 15 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं बरवानी जिले के दिवादया गांव के जीतेन्द्र यादव

  • 16 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं शाजापुर जिले के पाडलिया गांव के दिनेश परमार

  • 17 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं खरगोन जिले के पलसौद गांव के सूरज यादव

  • 18 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं राजगढ़ जिले के नारायणपुर गांव के कन्हैया लाल पाटीदार

  • 19 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं उज्जैन जिले के मकदोन गांव के मुकेश लामिया

यह ग्राम प्रश्नोत्तरी पूरे जून महीने और जुलाई के पहले हफ्ते में भी चलेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से एक लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुए की हर तीसरे दिन तीन विजेताओं की घोषणा की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद दीवाल घड़ी का पुरस्कार विजेताओं के घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

Share

ग्राम प्रश्नोत्तरी में रोजाना दें एक आसान सवाल का जवाब और जीतें दीवाल घड़ी

Answer one simple question daily in Gram Prashnotri and win a wall clock

ग्रामोफ़ोन एप पर आप सभी किसानों के लिए ग्राम प्रश्नोत्तरी की शुरुआत की गई है। इस प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत हर रोज एक आसान प्रश्न पूछा जाता है। इस प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए जाते हैं जिसमे से सही विल्कप आपको चुनना होता है। सही विकल्प चुनने वाले सभी किसानों में से एक लकी किसान को दीवाल घड़ी उपहार स्वरुप दिया जाएगा।

यह ग्राम प्रश्नोत्तरी पूरे जून महीने चलेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से एक लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुआ की हर तीसरे दिन तीन विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन में की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद दीवाल घड़ी का पुरस्कार विजेताओं के घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

बस इतना काम कर के आप आकर्षक दीवाल घड़ी जीत सकते हैं। तो तुरंत ग्रामोफ़ोन एप के प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाएँ और आज पूछे गए प्रश्न का जवाब दें।

Share