धान की मिलिंग पर 200 रुपए प्रति क्विंटल तक की राशि देने का ऐलान

Announcement to give up to Rs 200 per quintal on milling of paddy

किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की मिलिंग प्रक्रिया में आ रही समस्या का समाधान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पिछले दिनों निकाल लिया गया। बता दें की खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी गई 37 लाख 26 हजार मी. टन धान की मिलिंग होनी है। 

मिलिंग प्रक्रिया को तेज करने के उद्देश्य से प्रदेश में मिलिंग की मान्य दर 50 रूपये प्रति क्विंटल के साथ अपग्रेडेशन राशि मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन एवं भारतीय खाद्य निगम को चावल परिदान के विभिन्न विकल्पों अनुसार केवल खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मिलिंग के लिए 50 रूपये से 200 रूपये प्रति क्विंटल तक देने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में यह भी निश्चित किया गया की सीमावर्ती राज्यों के मिलर से भी मिलिंग का कार्य करवाया जाएगा।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share