पशुपालन और डेयरी किसानों को मिल रहा भारी अनुदान, जानें सरकार की योजना

Animal husbandry and dairy farmers are getting huge grants

हरियाणा सरकार ने बजट पेश करते हुए राज्य के पशुपालकों के लिए खास ऐलान किया है। इसके जरिए सरकार लोगों को पशुपालन के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगी। रिपोर्ट की मानें तो राज्य में लगभग 16 लाख परिवारों के पास दुधारू पशु हैं। इनमें से कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास पशुओं के लिए शेड या जरूरी व्यवस्थाएं नही हैं। इसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में यह योजना इन परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

राज्य में इस योजना के तहत लगभग 40 हजार आवेदन जमा किए जा चुके हैं, जो पशुपालन फार्म और दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने से संबंधित हैं। इन लाभार्थियों को सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा, ताकि गरीब परिवारों की आर्थिक परेशानीयों को दूर किया जा सके। इसके अलावा राज्य में साहीवाल नस्ल को बढ़ावा देने के लिए भी योजना चलाई जा रही है। इसके तहत साहीवाल नस्ल के दुग्ध उत्पादन करने वाली डेयरियों को स्थापित करने पर अनुदान दिया जाएगा। आप भी राज्य की इस योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

स्रोत: जागरण

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share