कृषि बिजली बिल पर मिलेगी 12000 रूपये की वार्षिक सब्सिडी

An annual subsidy of Rs 12000 will be available on the agricultural electricity bill

कृषि क्षेत्र में किसानों के कृषि खर्च को कम करने और आय को बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं ला रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के किसानों के लिए सरकार “मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना” चला रही है। इस योजना की मदद से लघु व मध्यम वर्ग के किसानों को कृषि उपयोग हेतु बिजली तकरीबन मुफ्त दी जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत हर महीने कृषि बिजली बिल पर 1000 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसका मतलब ये हुआ की अगर किसान को एक महीने में 1000 रूपये की कृषि बिजली बिल आती है तो यह उसे कोई राशि जमा नहीं करनी होगी। इसके अलावा अगर किसी किसान की बिजली बिल 1000 रूपये से कम आती है तो तो उस महीने के सब्सिडी की बची हुई राशि अगले महीने की राशि में जोड़ दी जाएगी। कुछ इस तरह किसानों को बिजली बिल सब्सिडी के माध्यम से 12000 रूपये दिए जाएंगे।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share