सामग्री पर जाएं
अल्टरनेरिया लीफ स्पॉट गोभीवर्गीय फसलों “पत्तागोभी, फूलगोभी, ब्रुसेल्स स्प्राउट्स और ब्रोकोली” आदि का एक सामान्य पत्ती रोग है। इस रोग के लक्षण आमतौर पर पहले पुराने, निचली पत्तियों पर देखे जाते हैं। इससे फसलों के तने तथा पत्तियों पर छोटे, गहरे रंग के चित्तियाँ दिखाई देती हैं, जो आपस में मिलकर गोलाकार घाव बनाते हैं। घाव पत्ती के दोनों ओर से दिखाई देते हैं और परिगलित घाव आसानी से फट जाता है। पत्तियों के अलावा फूलगोभी और ब्रोकली के फूल पर भी लक्षण दिखाई देते हैं।
नियंत्रण के उपाय
👉🏻 जैविक नियंत्रण के लिए, मोनास-कर्ब @ 500 ग्राम + कॉम्बैट @ 500 ग्राम + सिलिकोमैक्स @ 50 मिली प्रति एकड़, 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
👉🏻 इस रोग के रोकथाम के लिए, बोनस (टेबुकोनाज़ोल 38.39% एससी) @ 240 मिली + सिलिकोमैक्स @ 50 मिली प्रति एकड़, 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।
Share