बस आधे दाम पर मिल जाएंगे कृषि यंत्र, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी

Agricultural machinery will be available at just half the price

खेती में उपयोग आने वाले मशीनों ने खेती को अब बेहद आसान बना दिया है। हालाँकि ये खेती के मशीन बहुत मंहगे होते हैं जिन्हे सामान्य किसान खरीद नहीं पाते। इसी वजह से सरकार कई प्रकार की योजनाएं चलाती हैं जिससे किसान सब्सिडी के माध्यम से इन मशीनों को खरीदने में सक्षम बन पाते हैं। राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए कृषि मशीनों की खरीदी पर 50% तक की जबरदस्त सब्सिडी का प्रावधान किया है।

यह सब्सिडी सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत राजस्थान सरकार उपलब्ध करवा रही है। बता दें की राज्य सरकार की इस पहल के फलस्वरूप करीब 66 हजार किसानों को 200 करोड़ रुपये तक के कृषि मशीन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस योजना में रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बंड फार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हेरो, प्लॉउ जैसे कई यंत्रों पर सब्सिडी दी जायेगी। यहाँ यह ध्यान रखने की 50% की सब्सिडी का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमान्त एवं महिला किसानों को मिलेगी। सामान्य वर्ग के अंतर्गत आने वाले किसान इस योजना के तहत करीब 40% तक की सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। योजना की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share