इस घास की खेती पर मिल रहा है 10 हजार रुपए का अनुदान, जल्द उठाएं लाभ

A grant of Rs 10000 is being given on the cultivation of this grass

नेपियर घास एक बेहतरीन पशुचारा है और इसे हाथी घास के नाम से भी जाना जाता है। यह घास पशुओं में दूध उत्पादन को बढ़ाती है और पशुओं का स्वास्थ्य भी इससे बेहतर बना रहता है। नेपियर घास पशुओं के लिए बहुत ज्यादा पौष्टिक होती है और इससे पशुओं को पूरे साल हरा चारा मिल जाता है। इसके पोषण से पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता 50% तक बढ़ जाती है। इस घास की खूबियों को समझते हुए राजस्थान सरकार ने इसकी खेती पर अनुदान देने का निर्णय लिया है।

राजस्थान सरकार की तरफ से नेपियर घास की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट में प्रावधान रखा गया है। इसी प्रावधान के अंतर्गत अब कृषि विभाग ने राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में दो प्रदर्शन प्रगतिशील पशुपालकों के यहां एक हेक्टेयर जमीन पर नेपियर घास लगाने जा रही है। विभाग द्वारा किसान को एक हेक्टेयर पर ज्यादा से ज्यादा 10 हजार रुपए प्रति प्रदर्शन अनुदान दिया जाएगा, यह अनुदान भौतिक सत्यापन उपरान्त हीं मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए किसान को अपने आधार कार्ड के माध्यम आधिकारिक पोर्टल (राज किसान साथी पोर्टल) पर आवेदन करनी होगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share