स्प्रिंकलर, ड्रिप, सोलर पंप पर 85% की सब्सिडी, अभी करें आवेदन

85% subsidy on solar pump sprinkler drip apply now

कृषि क्षेत्र के अंतर्गत सिंचित भूमि बढ़ाने व नीचे गिरते भूमिगत जल स्तर को रोकने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकारें सिंचाई प्रक्रिया को सुदृढ़ करना चाहती है। इस उद्देश्य से कई प्रकार की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के किसानों को राज्य सरकार की तरफ से सूक्ष्म सिंचाई के क्षेत्र में एक ख़ास योजना बनाई है।

इस योजना से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के अंतर्गत कम पानी इस्तेमाल कर फसल से अच्छा उत्पादन लिया जा सकेगा। इस योजना के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई हेतु तालाब, सोलर पंप, मिनी स्प्रिंकलर/ड्रिप आदि के लिए सब्सिडी दी जा रही है। वाटर टैंक निर्माण हेतु 70%, सोलर पंप हेतु 75% एवं मिनी स्प्रिंकलर/ड्रिप हेतु 85% की सब्सिडी मिलेगी।

सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह ऑनलाइन आवेदन किसान https://cadaharyana.nic.in/ पोर्टल पर किया जा सकता है।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share