मुफ्त मिलेंगे 8 लाख हाईब्रिड बीज किट, किसानों को होगा लाभ

8 lakh hybrid seed kits will be available for free

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने 15 प्रमुख राज्यों में बीजों के मिनी किट बांटने का निर्णय लिया है। इसके माध्यम से बीज प्रतिस्थापन दर बढ़ेगी और उत्पादकता भी बढ़ेगी। इससे किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी।

इस कार्यक्रम की शुरूआत मध्य प्रदेश के मुरैना एवं श्योपुर जिले से हुई है जहां करीब दो करोड़ रुपये के सरसों बीज मिनी किट बांटने की शुरुआत केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन ऑयल सीड व ऑयल पाम योजना के अंतर्गत शुरू किया गया है। श्री तोमर ने इस विषय पर बात करते हुए बताया कि “देश के प्रमुख सरसों उत्पादक राज्यों के लिए सूक्ष्म स्तरीय योजना के बाद इस वर्ष रेपसीड व सरसों कार्यक्रम के बीज मिनी किट वितरण की मंजूरी दी गई है।”

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों के जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share