मूंग किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही 50 प्रतिशत की सब्सिडी

रबी मौसम की फसलों की कटाई के बाद खरीफ सीजन आने तक खेत खाली रह जाता है। पर किसान भाई चाहें तो रबी तथा खरीफ के बीच वाले समय जिसे जायद कहते हैं, का सही इस्तेमाल कर के बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जायद सीजन में खेती के लिए सबसे अच्छा चुनाव अगर कोई हो सकता है तो वो है मूंग की फसल का जो कम अवधि की फसल है और अच्छा मुनाफ़ा दे सकती है। मूंग की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है जिसका लाभ किसान उठा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार मूंग की खेती करने वाले अपने प्रदेश के किसानों को 50% सब्सिडी दे रही है। जो भी किसान इस बार खेतो में लगी रबी फसलों की कटाई के बाद मूंग की खेती करने की सोच रहे हैं, वे इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से किसान आधी कीमत पर मूंग के उन्नत बीज खरीद सकते हैं।

स्रोत: ट्रेक्टर जंक्शन

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share