मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, सोलर वाटर हीटर संयंत्र लगाने पर मिलेगा लाभ

50 percent subsidy on installing solar water heater plant

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए अब पूरी दुनिया धीरे धीरे आगे आ रही है। भारत भी इसके लिए कई प्रकार के ग्रीन एनर्जी के स्रोतों को बढ़ावा दे रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी सोलर वाटर हीटर संयंत्र शुरू करने वाले को 50 प्रतिशत तक की बंपर सब्सिडी देने वाली योजना का शुभारंभ किया है।

बता दें की इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं अपने घर में 100 से 500 लीटर की दैनिक क्षमता वाले संयंत्र लगा सकते है जिसपर 50% की सब्सिडी मिलेगी, वहीं गैर घरेलू उपभोक्ता जिसके अंतर्गत होटल और अन्य आवासीय भवनों में 500 से 2000 लीटर की क्षमता वाले संयंत्र 30% की सब्सिडी पर लगाए जा सकते हैं।

बता दें की ऐसी ही योजना केंद्र सरकार भी चलाती थी पर उसे वर्ष 2014 के बाद बंद कर दिया गया था। अब प्रदेश सरकार ने पुनः एक बार इस योजना को शुरू किया है ताकि बिजली की खपत कम हो और सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिले। प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य है की इस योजना के माध्यम से ग्रिड बिजली की खपत को कम किया जाएगा साथ ही साथ कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में भी कमी लायी जाएगी।

स्रोत: अमर उजाला

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share