सामग्री पर जाएं
कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में पूरा देश आ गया है। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार कई जिलों में लॉक डाउन और कर्फ्यू लगा रही है। लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से गरीबों को परेशानी ना हो इसके लिए उन्हें 3 माह का राशन निशुल्क दिए जाने का ऐलान सरकार की तरफ से किया गया है।
इसके अलावा सरकार प्रदेश के 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा बांटने की भी तैयारी में है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने अपने निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी ज़िलों के कलेक्टरों के साथ बैठक की और ये बातें कही।
इस दौरान सीएम ने सभी कलेक्टरों को कहा की “प्रदेश में गरीबों को 3 माह का राशन निशुल्क दिया जाएगा तथा 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा बांटा जाएगा।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “लोग 30 अप्रैल तक अनावश्यक न निकलें, बहुत आवश्यकता होने पर बाहर निकलें।”
स्रोत: नई दुनिया
Share