फसल उपार्जन के दौरान कोरोना से मरे व्यक्ति के परिजनों को मिलेंगे 25 लाख रुपए

25 lakh will be given to the kin of the person who died from the corona during the crop procurement

देश भर में आये कोरोना की दूसरी लहर की वजह से बहुत सारे लोगों के मरने की ख़बरें आ रही हैं। कोरोना के इस कहर के बीच अब मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के अंतर्गत उन्होंने कहा है कि फसल उपार्जन के कार्य में लगे जिन कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई है उनके परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता निधि के अंतर्गत 25 लाख रुपए दिए जाएंगे।

उन्होंने इस मसले पर आगे कहा की “1 अप्रैल से अभी तक 31 कर्मचारियों का निधन हुआ है, मृतक कर्मचारियों के परिवार को जल्द ही सहायता निधि की राशि दी जाएगी।” कृषि मंत्री ने ये बातें एक वीडियो जारी करते हुए कही। इस वीडियो में उन्होंने कहा की “हम सभी ईश्वर के आगे नतमस्तक हैं। मंडी बोर्ड और समितियों के वो कर्मचारी जो किसानों की फसल तुलवा रहे थे, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना महा संकट के समय अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राणों की आहुति दी है। मैं इन सभी कर्मचारियों के दुखद निधन पर उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।”

स्रोत: ज़ी न्यूज़

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों व कृषि प्रक्रिया से सम्बंधित उपयोगी सलाहों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों से भी साझा करें।

Share