12वीं पास युवक ने कबाड़ से बना दिया बिना ड्राइवर के चलने वाला ट्रैक्टर

12th pass driver made driverless tractor out of junk

राजस्थान के बारां जिले के युवा योगेश ने कबाड़ से बना दिया बिना किसी ड्राइवर के चलने वाला ट्रैक्टर। यह ट्रैक्टर बिना किसी ड्राइवर के खेतों में सारे काम आसानी से कर लेता है। दरअसल यह ट्रैक्टर एक रिमोट से जुड़ा होता है और दूर बैठ कर इसके कोई भी आसानी से चला सकता है।

वीडियो स्रोत: हिस्ट्री चैनल

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ सीएनजी ट्रैक्टर, किसानों के लिए होगा काफी फ़ायदेमंद

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share